टीटागढ़ : बुधवार को टीटागढ़ बाजार के निकट मालगाड़ी का इंजन अचानक बंद पड़ जाने से सड़क की दोनों से अवरुद्ध हो गयी जिससे वहां लंबा जाम लग गया। बताया गया है कि इंजन वागन कारखाने की ओर से टीटागढ़ स्टेशन की ओर जा रहा था कि तभी यांत्रिक गड़बड़ी से बंद पड़ गया। कर्मियों ने उसे ठीक करने की कोशिश की मगर काम नहीं बना। आखिरकार जेसीबी से इंजन को सड़क से हटाया गया। इससे लगभग डेढ़ घंटों तक बीटी रोड पर जाम बना रहा।
Visited 13 times, 13 visit(s) today