
कोलकाता : तृणमूल ने डेबरा से पार्टी विधायक डॉ. हुमायूं कबीर को शो कॉज किया है। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कालीगंज में बमबाजी में मारी गयी बच्ची के परिजन से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद देना चाहते थे। हालांकि पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता लेने से इनकार कर दिया। कथित तौर पर बिना अनुमति के इस तरह पैसे देने क्यों गए? तृणमूल विधायक को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की गयी। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने कारण बताओ नोटिस भेजकर हुमायूं कबीर से तीन दिनों के भीतर उसका जवाब मांगा है। हालांकि विधायक का दावा है कि वह परिवार से अराजनैतिक भाव से मिले थे। व्यक्तिगत रूप से एनजीओ की तरफ से मिले थे।