हुगली ग्रामीण पुलिस ने विशेष कंट्रोल रूम खोला

हुगली ग्रामीण पुलिस के मुख्यालय की तस्वीर
हुगली ग्रामीण पुलिस के मुख्यालय की तस्वीर
Published on

हुगली : भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच इलाके में शांति कायम करने और नागरिकों की समस्या को हल करने के लिए हुगली जिले में भी प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हुगली ग्रामीण पुलिस की ओर से विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो दिन रात खुला रहेगा। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आम जनता को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। इस क्रम में हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने जनता को संदेश दिया है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।" सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस ने जरूरत पड़ने पर संपर्क के लिए मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर पर संपर्क करने की बात कही। भारत सरकार ने "ऑपरेशन सिन्दूर" नामक जवाबी कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत सीमा से सटे राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। देश के लगभग 26 प्रमुख हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और वहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। आम लोगों और पर्यटकों को उन क्षेत्रों में जाने से सख़्त मना किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्क करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि वे आवश्यक एहतियाती कदम उठाएं और राज्य स्तर पर सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय समन्वय बनाए रखें। साथ ही, लोगों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी प्रकार की घबराहट में न आएं। एसपी ने कहा कि हुगली ग्रामीण पुलिस हर परिस्थिति में 24 घंटे जनता के साथ है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि सहायता चाहिए हो या कोई आवश्यक जानकारी लेनी हो या कोई सूचना देनी हो तो वह बेहिचक हमारे कंट्रोल रूम से संपर्क करें। अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे राज्य में यात्रा के दौरान फंस जाए, तब भी वह हमारी मदद ले सकता है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in