हिंदी के उत्थान के लिए हिंदी अकादमी कर रहा है उत्कृष्ट कार्य

हिंदी अकादमी की अगली बैठक नार्थ बंगाल में
hindiacademy, kolkata, bengal
हिंदी अकादमी की बैठक में अकादमी के चेयरमैन विवेक गुप्त व उनके साथ सदस्य सचिव गिरिधारी साहा, प्रशासनिक अधिकारी उत्पल पाल, सदस्य संजय जायसवाल, रावेल सिंह खनुजा (रावेल पुष्प), अशोक झा, शुभा चूड़ीवाल और रचना सरण
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के चेयरमैन विवेक गुप्त ने मंगलवार को आयोजित मासिक बैठक में घोषणा की कि पश्चिम बंग हिंदी अकादमी की अगली बैठक नार्थ बंगाल में की जाएगी, जिसका आयोजन 20 जून के आस पास किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह संभावित तारीख है। बैठक में चेयरमैन ने बताया कि इस वर्ष यानी 2024-25 में हिंदी अकादमी के करीब 28 कार्यक्रमों पर लगभग 36 लाख रुपये खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम है वह आगामी 20 जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने लाइब्रेरी की किताबों की वाइंडिंग से लेकर धूमकेतु पत्रिका के प्रकाश को लेकर आ रही दिक्कते, हर विषय पर अकादमी के मेंबर्स से चर्चा व विचार विमर्श किया। चेयरमैन ने अकादमी के कार्यक्रम से संबंधित कार्यक्रमों में मेंबर के सहयोग व समर्पण की सराहना की। साथ ही धूमकेतु पत्रिका को लेकर जो भी समस्याएं थी उसे हल करने का हर संभव प्रयास किया। अकादमी के मेंबर्स ने बताया कि हिंदी अकादमी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर लोगों की तरफ से काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। चेयरमैन ने कहा कि अकादमी की वेबसाइट का काम आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा बैठक में कई अन्य अहम और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अकादमी के मेंबर्स से विचार विमर्श किया गया। चेयरमैन ने कई मुद्दों पर चर्चा की और कई मुद्दों को अनुमोदन दिया। बैठक में पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सदस्य सचिव गिरिधारी साहा, प्रशासनिक अधिकारी उत्पल पाल, सदस्य संजय जायसवालरावेल सिंह खनुजा (रावेल पुष्प), अशोक झाशुभा चूड़ीवाल और रचना सरण मौजूद थीं। इस मौके पर सभी सदस्यों ने रेखांकित मुद्दों पर चर्चा की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in