

सिलीगुड़ी : समतल से दार्जिलिंग जाने वाली पर्यटक गाड़ियों को शनिवार फिर से पहाड़ी दर्शनीय स्थलों में जाने से रोका गया। घटना में गाड़ी चालक और पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार भी होने की शिकायत सामने आई है। समतल के पर्यटन और परिवहन संगठनों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दार्जिलिंग पुलिस और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। दार्जिलिंग के डिप्टी पुलिस सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एस. लेप्चा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। करीब एक महीने से दार्जिलिंग के दर्शनीय स्थलों पर समतल और पहाड़ी गाड़ियों के बीच विवाद चल रहा है।
पहाड़ी गाड़ी चालक संगठनों का कहना है कि समतल से आने वाली गाड़ियां दार्जिलिंग और आसपास के स्थलों पर पर्यटकों को लेकर जाती हैं, जिससे स्थानीय गाड़ी चालक नुकसान में हैं और उनके रूट पर काम प्रभावित हो रहा है। इसके चलते पहाड़ी गाड़ी चालक संगठन ‘चालक संघ’ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर समतल क्षेत्र के गाड़ी चालकों को धमकी, गाड़ी तोड़फोड़ और पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आई हैं। दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने पहाड़ और समतल के पर्यटन व परिवहन व्यवसायियों की बैठक में स्पष्ट कहा कि सभी गाड़ियां सभी जगहों पर जा सकती हैं।
इसके बावजूद पहाड़ी गाड़ी चालक आंदोलन जारी रखे हुए हैं और कुछ दर्शनीय स्थलों का बहिष्कार कर रहे हैं। गोर्खालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) ट्रैफिक एडवाइजरी कमिटी ने भी बैठक कर यह स्पष्ट किया कि समतल क्षेत्र की गाड़ियों को किसी भी तरह से रोकना अवैध है।
शनिवार सुबह, सिलीगुड़ी की एक गाड़ी चालक पर्यटकों को घुम मठ दिखाने के लिए सड़क किनारे गाड़ी रोके। तभी कुछ लोगों ने गाड़ी घेरकर चालक को पर्यटक उतारने और गाड़ी वापस ले जाने के लिए दबाव बनाया। उन्हें धमकी दी गई कि यदि ऐसा न किया तो गाड़ी तोड़ दी जाएगी। पर्यटकों के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ।
बाध्य होकर चालक ने घुम मठ का दर्शन न कर गाड़ी सिलीगुड़ी की ओर ले जाना शुरू किया। चालक ने पूरी घटना मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर समतल संगठनों के नेताओं को भेज दी, जो तुरंत वायरल हो गई। इस वीडियो के कारण पर्यटन और परिवहन व्यवसायियों में गुस्सा फैल गया। जॉइंट एक्शन कमिटी के सदस्य सम्राट सान्याल ने कहा कि यह अप्रीतिकर घटना है। जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमने पुलिस को बताया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पहाड़ी गाड़ी चालक संगठन ने भी कहा कि वे इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करते। हमें उम्मीद है कि आगे कोई समस्या नहीं होगी।