ग्रामीण लोगों के लिए ग्राम पंचायत ही सरकार है : मंत्री बेचाराम मन्ना

मंत्री बेचाराम मन्ना दीप प्रज्जवलित कर टेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, साथ में है मंत्री प्रदीप मजूमदार, विमान बनर्जी व अन्य
मंत्री बेचाराम मन्ना दीप प्रज्जवलित कर टेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, साथ में है मंत्री प्रदीप मजूमदार, विमान बनर्जी व अन्य
Published on

बारुईपुर : ग्राम पंचायत ग्रामीण लोगों के लिए सरकार की तरह है, क्योंकि जमीनी स्तर पर यही उनके लिए काम करती है। पंचायत में विकास कार्य किया जा रहा है। मंत्री बेचाराम मन्ना ने बारुईपुर में बारुईपुर एसडीओ ऑफिस के पास डीपीटीआरसी में पंचायत व ग्राम उन्नयन विभाग और एसटीएआरपीएआरडी के तत्वावधान में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। आगे मंत्री ने कहा कि पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रधान और उपप्रधान को पंचायत चलाने की जानकरी नहीं होती है। इस संबंध में पंचायत के सेक्रेटरी और अन्य स्टाॅफों का परामर्श बहुत काम आता है। इसलिए यह ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह ट्रेनिंग बहुत ही आश्वयक है। इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष व बारुईपुर पश्चिम के विधायक विमान बनर्जी, पंचायत मंत्री प्रदीप मजुमदार, पंचायत विभाग के सचिव डॉ. पी उलगानाथन के अलावा जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा विशाल मिस्त्री सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in