गंगासागर मेला ग्रांउड अब साल भर लाइटों करेगा जगमग

मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा
मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा
Published on

गंगासागर : ऐतिहासिक गंगासागर की तीर्थ यात्रा और पवित्र सागर में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए कहा जाता है, "सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार." मकर संक्रांति के अवसर पर यहां एक बड़ा मेला भी आयोजित किया जाता है। अब यह मेला परिसर सिर्फ मेला के दौरान ही जगमग तक सीमित नहीं रह जाएगा। अब प्रतिदिन शाम होते ही लाइट से इलाका जगमग करेगा। इसके लिए सुंदरवन विकास मामले की ओर से गंगासागर मेला परिसर आस पास के इलाके में साल पर लाइट से जगमग करने की तैयारियां व काम पर जोर दिया है। सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सन्मार्ग को बताया कि इसके लिए सुंदरवन विकास मामले विभाग की ओर से करीब 34 लाख रुपये गंगासागर बकखाली डेवलॉपमेंट अथॉरिटी (जीबीडीए) केे दिए गए हैं। इसके तहत मेला परिसर के सड़क संख्या 1-5 तक, बेनुबोन मंदिर और मस्जिद सहित अन्य इलाके में सोलर पावर स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए इसके लिए काम शुरू हो चुका है। करीब एक माह के अंदर ही कार्य संपन्न होने की बात कही है। सूत्रों की मानों तो सोलर पावर स्ट्रीट लाइट के लगने का कार्य संपन्न हो जाने से इलाके के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेेेगा। वही गंगासागर आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इस लाइट के लग जाने के बाद रात के अंधेरे में होने वाली चोरी की समस्याएं दूर हो जाएगी। इसके अलावा जीबीडीए के अंतर्गत आने वाले गंगासागर और नामखाना के इलाके में लाइट लगाई जाएगी। आने वाले दिनों में सुंदरवन के अंतर्गत आने वाले अन्य ब्लॉकों में पावर सोलर लाइट लगाई जाएगी। बताते चलें सोलर स्ट्रीट लाइट के लगने के कारण स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in