

विधाननगर : नागेरबाजार इलाके में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। दमदम रोड स्थित एक घर से अज्ञात चोरों का गिरोह करीब 12 लाख रुपये नकद और लगभग 300 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गया। इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर का एसी चालू किया और चोरी के बाद फ्रिज खोलकर मिठाई भी खाई। पीड़ित परिवार के अनुसार, रबर फैक्ट्री के मालिक विश्वजीत पाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बीते 27 तारीख को मुंबई में अपनी बेटी से मिलने गये थे। घर खाली था, लेकिन उन्होंने अपने ससुराल वालों से घर पर रहने का अनुरोध किया था। जब बुजुर्ग दंपति घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खुला देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर का मंजर और भी अलग था। कमरे अस्त-व्यस्त थे, बिस्तर बिखरे पड़े थे और अलमारियों का सामान बाहर फैला हुआ था। पैसों का थैला और सोने का बक्सा खाली था। घटना की जानकारी मिलते ही विश्वजीत पाल और उनका परिवार तुरंत कोलकाता लौट आया। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरों का एक समूह घर में दाखिल होता और आराम से वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज में यह भी देखा गया कि चोरों ने पहले एसी चालू किया ताकि गर्मी से राहत मिल सके और फिर फ्रिज खोलकर मिठाई का आनंद लिया। इसके बाद वे धीरे-धीरे घर से कीमती सामान लेकर निकल गए। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या चोरों के गिरोह को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि घर के मालिक शहर से बाहर हैं? क्या इस वारदात में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ है? पुलिस इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही नागेरबाजार पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और अपराधियों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। घर के मालिक विश्वजीत पाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके घर से करीब 12 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण चोरी हुए हैं।