

कोलकाता : पूर्व रेलवे ने 2025 के दौरान यात्री सुविधाओं, रेल अवसंरचना और नेटवर्क विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की। वर्ष भर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिससे यात्रियों के अनुभव में सुधार के साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को भी मजबूती मिली। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की उपस्थिति में अमृत भारत स्टेशन योजना, नई कोचिंग सुविधाएं, एसी ईएमयू सेवाओं और माल परिवहन केंद्रों का उद्घाटन पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। साल 2025 में पूर्व रेलवे ने बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और क्षमता वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कल्याणी घोषपाड़ा, पानागढ़, राजमहल, शंकरपुर और पीरपैंती स्टेशनों का उद्घाटन किया। हावड़ा मंडल की नई डीआरएम बिल्डिंग के उद्घाटन से मंडल की परिचालन दक्षता में सुधार हुआ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप में वैगन पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग (पीओएच) क्षमता वृद्धि की आधारशिला रखी और मधुपुर कोचिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन शुरू किया, जिससे यात्री कोचों के रखरखाव और विश्वसनीयता में बढ़ोतरी हुई। यात्री सेवाओं में सुधार के लिए सियालदह–जलपाईगुड़ी रोड के बीच हमसफर एक्सप्रेस शुरू की गई। पुरुलिया–बांकुड़ा–हावड़ा मेमू ट्रेन और मालदा टाउन–लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई। सियालदह–राणाघाट और हावड़ा–जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन सेवाएं यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत प्रदान करती हैं। इसके अलावा कोलकाता–सैरांग त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और आमघाटा–कृष्णानगर सिटी ईएमयू सेवा की शुरुआत ने उपनगरीय और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत किया। पूर्व रेलवे ने नए हॉल्ट स्टेशनों का शिलान्यास कर क्षेत्रीय रेल कनेक्टिविटी का दायरा भी बढ़ाया, जिनमें भटोंधा, बढ़ैत, सर्वधाम और महेशमारा शामिल हैं। रोजगार और सामाजिक संपर्क के क्षेत्र में, कोलकाता में आयोजित 16वें रोजगार मेले ने रेलवे की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया। पूर्व रेलवे ने माल परिवहन के क्षेत्र में अंडाल के पास गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का कमीशनिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क और दो नई लाइनें उपलब्ध कराकर माल परिवहन क्षमता को बढ़ाया।