बांसबेड़िया सिविक वॉलेंटियर की तत्परता से किशोर नदी में डूबने से बचा

सिविक वॉलेंटियर और स्थानीय लोग नदी से  किशोर को उद्धार कर अस्पताल ले जाते हुए
सिविक वॉलेंटियर और स्थानीय लोग नदी से किशोर को उद्धार कर अस्पताल ले जाते हुए
Published on

हुगली : मोगरा थाने के अधीन बांसबेड़िया मिल फांड़ी के सिविक वॉलेंटियर पार्थ विश्वास की सूझबूझ व तत्परता से एक किशोर नदी में डूबने से बच गया। किशोर का नाम अभय साव है। वह कक्षा 9 वीं का छात्र बताया जा रहा है। यह घटना बांसबेड़िया पालिका के शिवपुर राजा घाट की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे छह मित्र गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। उनमें से एक किशोर अभय साव (15) पानी के तेज बहाव में बहने लगा। नदी तट पर ड्यूटी पर तैनात सिविक वॉलेंटियर पार्थ विश्वास ने यह देख जोर से चिल्लाया। इस बीच सिविक की तेज आवाज सुनकर एक स्थानीय युवक मोहम्मद शमीर ने नदी में छलांग लगा दी और चंद मिनट में डूबते हुए किशोर को बाहर निकाल लिया। इसके बाद सिविक वॉलेंटियर ने उसे तुरंत लेटा कर पेट दबाकर उसके मुंह से पानी निकाला और स्थानीय चिकित्सक से उसकी जांच करवाई। उसके बाद उसे फांड़ी ले जाया गया। फांड़ी इंचार्ज सुजीत राय ने फोन पर उसके परिवार को सूचित किया। फांड़ी में पहुंची उसकी मां कविता साव ने बताया कि पढ़ाई के बहाने 11 बजे घर से निकला था, एक घंटा के बाद से वह घर नहीं लौटा। वह उसकी काफी तलाश कर रही थी। इस बीच फांड़ी से फाेन आया कि अभय फांड़ी में है। बांसबेड़िया मिल फांड़ी इंचार्ज सुजीत राय ने प्रक्रिया पूरी कर किशोर को परिजनों को सौंप दिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in