

हुगली : सप्तग्राम पंचायत अंतर्गत कई गावों में जल जमाव की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने ब्लॉक प्रशासन, ग्राम पंचायत से लेकर अन्य विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था। रेल की भूमि पर ड्रेन होने के कारण स्थानीय प्रशासन के लिए मुश्किल हो रही थी। अब ड्रेन सफाई का कार्य शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी हैं। सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक तथा जिला परिषद सदस्य मानस मजूमदार, उप प्रधान फिरोज अंसारी और अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेर कर ड्रेन में गोबर बहाने की समस्या से अवगत कराया। खटाल होने के कारण कई खटाल वाले गोबर सीधे ड्रेन में बहा देते हैं। मानस ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर मंत्री फिरहाद हकीम के सहयोग से सफाई कार्य शुरू हुआ। इसमें जिलाधिकारी मुक्ता आर्या और एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला ने भूमिका अदा की है। सफाई के बाद उम्मीद है कि गांवों में पानी जमा नहीं होगा। वे खुद अधिकारी और ग्रामीणों के साथ खटाल गए और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपना व्यवसाय करें, लेकिन गोबर को सठीक जगह पर रखें, ड्रेन में न बहाए, नहीं मानेंगे तो प्रशासन उचित करवाई करेगा।