चंदननगर की लाइटिंग से जगमग हुआ दीघा का जगन्नाथ मंदिर

चंदननगर की लाइटिंग से जगमग हुआ दीघा का जगन्नाथ मंदिर
चंदननगर की लाइटिंग से जगमग हुआ दीघा का जगन्नाथ मंदिर
Published on

हुगली :  दीघा के जगन्नाथधाम मंदिर में चंदननगर की लाइटिंग से पूरी तरह से सजाया गया है । 30 अप्रैल को जगन्नाथधाम मंदिर का उद्घाटन होने हैं। चंदननगर के लाइटिंग कलाकारों ने दीघा में प्रभु जगन्नाथ का थीम पर समुद्र तट से मंदिर प्रांगण तक सजाया गया है। अक्षय तृतिया के दिन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा के जगन्नाथधाम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। दीघा के समुद्र तट से मंदिर को लाइटिंग से सजाने का जिम्मा चंदननगर के लाइटिंग कलाकार जयंत दास को मिला है। उद्घाटन चंदननगर की रोशनी पर केंद्रित है। वह एक महीने से इस कार्य में लगे हुए हैं। 18 अप्रैल से लाइटिंग का स्ट्रक्चर भेजना शुरू कर दिया। सोमवार को चंदननगर से लाइट दीघा भेजा गया है। पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा के सड़कें चंदननगर की लाइटिंग से जगमग करेगा। ओल्ड दीघा से नई दीघा तक बड़े गेट लगाए गए हैं। जगन्नाथ, बलराम और शुभद्रा को लाइटिंग की डिजाइन दिया गया है। लोहे की स्ट्रक्चर पर एलईडी स्ट्रिप तो ग्लोसाइन देकर जगमगाया गया है। अस्त्र,फूलों और शंखों की तस्वीरों को प्रकाश के माध्यम से सुसज्जित किया गया है। लगभग 200 श्रमिक मंदिर और दीघा के सड़क को सजाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। इस दौरान काल बैसाखी का प्रकोप भी बरकार है। कठिनाइयों के बावजूद लाइटिंग कलाकार समय पर काम समाप्त कर लेंगे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in