

मिदनापुर : गर्मी का प्रचंड़ रूप दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है। बढ़ता तापमान और धूप के तेवर ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। यही कारण है कि बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है, कर्फ्यू सा नजारा दिखने लगा है। भीषण गर्मी से आमजन के हाल बेहाल हो रहे है, पिछले 2 दिनों से तन झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को तापमान 38 से 40 डिग्री के करीब था। पंखे, एसी, कूलर से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. भीषण गर्मी के चलते पशुओं के भी हाल बेहाल हुए है। ऐसे में भी मुख्यमंत्री को देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मिदनापुर पहुंचे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय पश्चिम मिदनापुर जिले के दौरे के दौरान मंगलवार को मिदनापुर के कॉलेज मैदान से एक सभा को संबोधित किया। उन्होने उस मंच से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर जिले के प्रायः प्रत्येक इलाकों से लोग मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने के लिए मिदनापुर पहुंचे। जिनमें ज्यादातर तृणमूल कर्मी थे। इतनी गर्मी के बावजूद तृणमूल कर्मी दूर दराज के इलाकों से बसों व अन्य साधनों से मिदनापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री की सभा में लोगों को बैठने के लिए हैंगर लगाया गया था उसके बाद भी लोग सड़कों के किनारे पेड़ के नीचे ख़ड़े होकर मुख्यमंत्री के भाषण को सुनते देखा गया। मालूम हो कि तृणमूल के पश्चिम मिदनापुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुजॉय हाजरा ने पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री की सभा में तकरीबन 50 हजार लोगों की भीड़ होगी।