हावड़ा में सोने की दुकान में दुस्साहसिक चोरी

करीब 7 लाख की संपत्ति लूटी
चाेरी के बाद का दृश्य
चाेरी के बाद का दृश्य चाेरी के बाद का दृश्य
Published on

हावड़ा : निश्चिंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत निश्चिंदा इलाके में सोमवार देर रात एक सोने की दुकान में दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान के लगभग दस ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और करीब 7 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने तथा नकद रुपये लूटकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान के मालिक दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर वे फूट-फूट कर रो पड़े। दुकान में रखी अलमारियां खाली थीं और गहनों के डिब्बे इधर-उधर बिखरे पड़े थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने दुकान के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का रुख बदल दिया और कुछ कैमरों के तार भी काट दिए। इतना ही नहीं, लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए चोरों ने इलाके के कई घरों के मुख्य दरवाजों को रस्सियों से बांध दिया था।

इसके बाद चोरों ने दुकान के ताले काटकर भीतर घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। काफी देर तक लूटपाट करने के बाद वे आराम से मौके से फरार हो गए। चोरी के तरीके को देखकर इलाके के लोगों को आशंका है कि अपराधियों ने वारदात से पहले कई दिनों तक इलाके की रेकी की थी। उन्हें पहले से ही पता था कि कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसी कारण दुकान के अंदर या बाहर लगे किसी भी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद नहीं हो पाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद निश्चिंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इलाके के स्वर्ण व्यवसायियों का आरोप है कि बीते डेढ़ से दो महीने में इसी तरह कई सोने की दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इस संबंध में उन्होंने सामूहिक रूप से थाने में लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से व्यवसायियों में गहरा आतंक और आक्रोश व्याप्त है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in