राज्य में एक सप्ताह में कोविड के मामले बढ़कर हुए 19

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में 9 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह के भीतर कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच गई है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक 9 महीने के बच्चे में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के एमएसवीपी डॉ. अंजन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में दो कोविड मरीज भर्ती हैं, जिनमें एक 40 वर्षीय महिला भी शामिल है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज के अलावा, ईएम बाईपास स्थित एक अस्पताल में 15 वर्षीय किशोर एवं एक अन्य अस्पताल में लगभग 6 मरीजों को कोविड संक्रमित पाया गया है। दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल और काकुड़गाछी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भी कोविड संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य भवन द्वारा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। हालांकि अब तक विभाग की ओर से कोई नई निर्देशिका जारी नहीं की गई है, लेकिन सभी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ कोविड संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे जाएंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वायरस का यह नया रूप कितना खतरनाक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in