उत्तरपाड़ा-कोतरंग पालिका के ठेका सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
हुगली : उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगर पालिका के 20 नंबर वार्ड के भगार मोड़ स्थित रीसाइक्लिंग यूनिट के सामने प्लेकार्ड लेकर सफाई कर्मियों ने विरोध जताया। मजदूरी बढ़ाने, ईएसआई और पीएफ की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगर पालिका के ठेका सफाईकर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। काम रोककर सुबह से ही सफाईकर्मी और वाहन चालक आंदोलन में शामिल हो गए। कर्मियों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से एक ही दर पर मजदूरी मिल रही है। उन्हें न तो ईएसआई और न ही पीएफ की सुविधा मिलती है। अगर काम पर आने में देर हो जाए, तो मजदूरी काट ली जाती है। दुर्घटना होने पर ठेकेदार कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। उनके अनुसार सामाजिक सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं है। उन्होंने मांगें मानी जाने तक काम पर नहीं लौटने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उत्तरपाड़ा-काेतरंग पालिका के वाइस चेयरमैन खोकन मंडल ने कहा कि सफाईकर्मी 11 सूत्रीय मांगों की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। राज्य सरकार ने मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। देखना होगा कि ठेकेदार वे सुविधाएं दे रहा है या नहीं। यदि आरोप सही है कि 27 दिन काम कराकर 25 दिन की मजदूरी दी जा रही है, तो जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह मामला बोर्ड मीटिंग में उठाया जाएगा।

