

हुगली : चंडीतला के जंगलपाड़ा-खानपाड़ा इलाके में रक्षाकाली पूजा का आयोजन के दौरान बुधवार की मध्य रात्रि को डीजे की तेज आवाज को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। डीजे बॉक्स कानफाड़ू आवाज़ में बज रहा था। इलाके में सार्वजनिक शांति भंग हो रही है। शिकायत मिलने पर चंडीतला थाना की आरटी मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और डीजे की ध्वनि कम करने का निर्देश दिया। लेकिन पुलिस की अपील के बावजूद आयोजकों और स्थानीय भीड़ ने कोई ध्यान नहीं दिया और पुलिस टीम को घेरकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। स्थिति तनावपूर्ण होने पर आरटी टीम ने थाने को सूचित किया। पैनिक कॉल आते ही थाना प्रभारी अनिल राज अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ के कारनामे को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और मौके से डीजे सेट समेत सभी उपकरण जब्त कर लिए। एसडीपीओ तमाल सरकार ने बताया कि घटना को लेकर चंडीतला थाना की ओर से स्वतः संज्ञान लेते हुए उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों को अदालत में भेज दिया।