महेशतल्ला में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान

महेशतल्ला पालिका के चेयरमैन दुलाल दास
महेशतल्ला पालिका के चेयरमैन दुलाल दास
Published on

महेशतल्ला : महेशतल्ला नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों में अवैध निर्माण करने वालों और खतरे वाले घरों को तोड़ने के लिए पालिका बहुत जल्द अभियान चलाएगी। इस सिलसिले में कई मकान मालिकों को नोटिस भेज कर हियरिंग के लिए बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। महेशतल्ला पालिका के चेयरमैन व स्थानीय विधायक दुलाल दास ने सन्मार्ग से खास बातचीत के दौरान यह बात कही। आगे पालिका के चेयरमैन ने कहा कि पालिका के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड के पार्षदों को इस सिलसिले में जानकारी दे दी गई है। वार्ड नंबर 1, 5, 9, 23, 25, 22, 21, 15 और 28 में अवैध निर्माण की शिकायतें मिली हैं। इन वार्डों में कई मकान अवैध रूप से बने हुए हैं तो कई एक तरफ झुके हुए हैं। झुका हुए मकान बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। इसके अलावा पालिका के अंतर्गत जहां पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाये जा रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक को 31 मई तक समय दिया गया है। जानकारों की मानें तो पालिका के अधिकारियों की नजर में 7 से 8 माह के पहले बहुमंजिला मकान के एक तरफ झुके होने की सूचना मिली। इस मकान को तोड़ने के लिए नोटिस भेजी गई थी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in