

कोलकाता : राज्य के विभिन्न बस ऑपरेटरों ने एक महत्वपूर्ण बैठक में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों के समक्ष टोल प्लाजा पर मंथली पास सिस्टम लागू करने और सर्विस रोड की स्थिति को बेहतर बनाने की मांग रखी। बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन व आईजी ट्रैफिक सुकेश जैन उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित ऑल बंगाल बस एंड मिनी बस ऑनर्स के महासचिव बस ऑपरेटर प्रदीप नारायण बोस ने बताया कि उनके संगठन ने एनएचएआई के जनरल मैनेजर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ओडिशा में प्रचलित मंथली टोल सिस्टम के तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी बसों को इसी प्रणाली के अंतर्गत लाने की अपील की गई है। प्रदीप ने कहा कि इससे लंबी दूरी तय करने वाले बस ड्राइवरों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर ट्रिप पर टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। मंथली सिस्टम प्रणाली के लागू होने से बस मालिकों और ड्राइवरों को काफी सुविधा मिलेगी और परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम और किफायती हो सकेगी। इसके अतिरिक्त, खराब सर्विस रोड के कारण यात्रियों और ड्राइवरों दोनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया कि सर्विस रोड की मरम्मत और रखरखाव को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में मौजूद एक अन्य बस ऑपरेटर सिटी सबर्बन बस सर्विसेज के महासचिव टीटो साहा ने बताया कि उत्तर बंगाल जैसे दूरदराज़ के क्षेत्रों में जाने वाली राज्य-रजिस्टर्ड बसों को भी पूरी राशि का टोल टैक्स चुकाना पड़ता है, जबकि नियमों के तहत उन्हें 50 प्रतिशत राशि वापस मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ टोल प्लाजा जैसे मिदनापुर और मुर्शिदाबाद में बसों को पूरी राशि का भुगतान करना पड़ता है, जिससे बस ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बैठक के दौरान उन्होंने भी सरकार से मंथली सिस्टम को लागू करने की मांग की। परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बैठक में आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में एनएचएआई को पत्र लिखकर राज्य में संचालित बसों के लिए मंथली टोल सिस्टम लागू करने और सर्विस रोड की मरम्मत सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे। बैठक में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों ने मंत्री द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर इस विषय पर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।