बर्दवान नेहरु विद्यामंदिर हाई स्कूल (एसएच)
बर्दवान नेहरु विद्यामंदिर हाई स्कूल (एसएच)

बर्दवान के स्कूलों का माध्यमिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन

Published on

बर्दवान : माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किये गये। इस बीच बर्दवान शहर के दोनों हिन्दी माध्यम के विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर हुआ है। बर्दवान नेहरू विद्यामंदिर हाई स्कूल (एचएस) के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार राजदेव ने कहा कि 158 विद्यार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी थी। इसमें 140 विद्यार्थियों पास हुए हैं। विद्यालय का रिजल्ट 88.60 प्रतिशत हुआ है। लड़कियों में मासूम कुमारी भगत ने 501 अंक प्राप्त कर पहला जबकि लडकों में राहुल मंडल ने 456 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया है। इसके अलावा 12 विद्यार्थी 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं। प्रधानाध्यपक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दूसरी ओर बर्दवान श्री रामाशीष हिन्दी हाई स्कूल का माध्यमिक रिजल्ट भी बेहतर हुआ है। स्कूल के प्रधानाध्यक डाॅ. विद्यानंदन सिंह ने कहा कि इस विद्यालय से 200 विद्यार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी थी। इसमें 173 विद्यार्थी उत्तीर्ण जबकि 27 विद्यार्थी अनुर्तीर्ण हुए हैंं। इस बार विद्यालय का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम हुआ है। यह रिजल्ट स्कूल के अन्य शिक्षकों के सफल पठन पाठन और बच्चों की मेहनत के कारण हुआ है। विद्यार्थियों में रितेश कुमार माेदी 545 नंबर प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल है। निखिल कुमार राय 459 नंबर प्राप्त कर दूसरा और स्नेहा कुमारी राय ने 453 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। पूरे विद्यालय में 7 लोग फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। विद्यालय का पास का रिजल्ट 86 प्रतिशत हुआ है। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय डानकुनी मॉडर्न भारतीय इंस्टिट्यूट (हाई स्कूल) का परिणाम शत प्रतिशत रहा और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। नंदिनी ठाकुर (556) प्रथम हुई। कुंदन कुमार साव (539) द्वितीय तथा चांदनी कुमारी महतो (420) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भावना राय बच्चों के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वह चाहती हैं कि बच्चे और मेहनत करें तथा भविष्य में अच्छा परिणाम हासिल करें।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in