

एक व्यक्ति को फेसबुक पोस्ट को लेकर धमकाने और डराने का है आरोप
अलीपुरदुआर : भाजपा के अलीपुरदुआर जिला सचिव बिप्लब दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एक व्यक्ति को फेसबुक पोस्ट को लेकर धमकाने और डराने का आरोप है। अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उनको 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया। इस घटना से नाराज भाजपा समर्थकों ने अलीपुरदुआर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और बिप्लब को रिहा करने की मांग की। आरोप है कि एक व्यक्ति हाल ही में देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट साझा किया था। अल्पसंख्यक समुदाय के इस व्यक्ति के पोस्ट से बारोबिशा क्षेत्र में लोगों ने उसे घेर लिया और उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया। मजबूरन उस व्यक्ति ने सभी से माफी भी मांगी। लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। आरोप है कि इस घटना का नेतृत्व भाजपा जिला सचिव बिप्लब दास ने किया था।
रिहाई की मांग की
कुमारग्राम विधायक मनोज कुमार उरांव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल साहा और अन्य लोग रविवार रात बिप्लब दास की गिरफ्तारी का विरोध करने बारोबिशा पुलिस कार्यालय पहुंचे। भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिप्लब दास की बिना शर्त रिहाई की मांग की। इस बारे में विधायक मनोज कुमार उरांव ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय का एक व्यक्ति लगातार भारत विरोधी पोस्ट कर रहा था। वह प्रधानमंत्री के नाम पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। इसी के विरोध में आम लोग एकत्रित होकर पार्टी के जिला सचिव को बताए थे। उसके बाद जिला सचिव ने जाकर उक्त व्यक्ति के भूल को स्वीकार कराया और विषय को रखा दफा कर दिया गया। लेकिन कल रात को पुलिस के अधिकारियों ने एक योजना के तहत बिपल्ब को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा इसके विरोध में पूरे जिले में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पुलिस ने तथ्य को किया प्रकाशित
इधर सोमवार को अलीपुरदुआर जिला पुलिस ने फेसबुक पेज पर मामले का तथ्य प्रकाशित किया। जिसमें लिखा गया है कि अलीपुरदुआर की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति फेसबुक पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों के सामने दूसरे व्यक्ति को धमकाता और डराता हुआ दिखाई दे रहा है। याद रखें कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अलीपुरदुआर जिला पुलिस ने पहले ही उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के ओर से यह भी अनुरोध किया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी भड़काउ व आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करे तो तुरंत अपने स्थानीय पुलिस के साथ उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर निजी संदेश के माध्यम से साझा करें।
कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी
आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने निर्धारित मामला दर्ज कर अलीपुरदुआर अदालत में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने जमानत याचिका को खारिज कर भाजपा नेता को 14 दिन के लिए जेल हिफाजत में भेज दिया। कोर्ट में पेशी के दौरान भाजपा नेता बिप्लब दास ने कहा कि मेरे साथ यह घटना इसलिए हुई क्योंकि मैं एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ हूं। भाजपा नेता के कोर्ट में पेशी होने पर अलीपुरदुआर जिला भाजपा नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर अलीपुरदुआर थाने में पहुंचे और थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष मिठू दास ने कहा अन्याय के प्रतिवाद करने पर हमारे भाजपा नेता बिप्लब दास को गिरफ्तार किया गया।