

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल भाजपा की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा। उनकी यह टिप्पणी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव जीतने की बात कहने के एक दिन बाद आयी है।
घोष ने यह भी कहा कि बंगाल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रूप में एक ऐसी नेता मिली है, जो चौबीसों घंटे जमीन पर लोगों के साथ रहती हैं। ‘मैं नरेन्द्र मोदी को कुछ सच्चाई बताना चाहूंगी। उन्होंने बंगाल पर विजय की बात की, मानो बंगाल जमीन का एक टुकड़ा हो, जिसे मोदी के ‘सीवी’ में जोड़ा जाना है।’
उन्होंने दावा किया, ‘सबसे पहली बात कि बंगाल कभी भी मोदी और भाजपा जैसी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा... आप पैसा देंगे, आप फूट डालो और राज करो का तरीका अपनाएंगे, आप बाहुबल और हिंसा का इस्तेमाल करेंगे। बंगाल ऐसी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा।’
ये भी पढ़ें :- ‘जो जीता वही सिकंदर’ : फडणवीस
तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘दूसरी बात, बंगाल में हमारे पास एक ऐसी नेता हैं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो चौबीसों घंटे जमीनी स्तर पर लोगों के साथ रहती हैं। वह कोई ‘हवाई जहाज’ वाली नेता नहीं हैं, जो हवाई जहाज से सफर करके सिर्फ वोट मांगने आती हैं। वह चौबीसों घंटे लोगों के बीच रहती हैं।’
घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार की ‘कन्याश्री’ जैसी योजनाएं महिला सशक्तिकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा, ‘कन्याश्री जैसी योजनाएं बंगाल सरकार के लिए जीवन भर की प्रतिबद्धता है... यह वोट पाने के लिए महिलाओं को चुनाव से पहले दी जाने वाली रिश्वत नहीं है।’
घोष ने केंद्र पर मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल को उसके ‘वैध बकाये’ से वंचित करने का भी आरोप लगाया। घोष ने यह भी आरोप लगाया कि देश के विभिन्न हिस्सों में पश्चिम बंगाल के लोगों को बांग्ला भाषा बोलने के कारण निशाना बनाया जा रहा है और उन्होंने केंद्र पर पश्चिम बंगाल के खिलाफ होने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें :- गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर अहम बैठक