बासंती बम धमाके में छात्र घायल

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बासंती : एक बार फिर बंगाल में बम विस्फोट ने मासूम बच्चे को खतरे में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बासंती में एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर में हुए बम विस्फोट में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में चौथी कक्षा का छात्र कालो गायेन बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि उसके दाहिने हाथ और दोनों आंखों में गंभीर चोटें आयी हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बासंती थाना क्षेत्र के आमझाड़ा ग्राम पंचायत के खड़ीमाचान इलाके में घटी है। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी सनसनी फैल गई है। इसी इलाके में ‘खड़ीमाचान नजरुल संघ’ नामक एक क्लब है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस क्लब की जमीन को लेकर शेख और गायेन परिवार के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। समस्या के समाधान के लिए 25 दिसंबर को दोनों पक्षों के बीच एक मध्यस्थता बैठक होने वाली थी लेकिन उससे पहले, 24 दिसंबर को स्थानीय अनार शेख के घर में बम विस्फोट हो गया, जिसमें यह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक कारणों से शेख और गायेन परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। वर्ष 2019 में शेख परिवार के रहीम शेख की हत्या हो गई थी। उस घटना के बाद भी इलाके में स्थिति काफी समय तक तनावपूर्ण रही थी। अब एक बार फिर ‘खड़ीमाचान नजरुल संघ’ क्लब की जमीन को लेकर विवाद ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नया विवाद खड़ा करने के इरादे से अनार शेख के घर में ही बम तैयार किए जा रहे थे। उसी समय वहां छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया और यह हादसा हो गया। घटना की जांच बासंती थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है। चुनावी माहौल के बीच इस घटना को लेकर इलाके की राजनीति भी गरमा गई है। कैनिंग एसडीपीओ राम कुमार मंडल ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in