बांग्लादेशियों को लौटाया जा रहा वापस, भ्रमित कर रही टीएमसी : शमिक

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य
Published on

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सोमवार को टीएमसी की 21 जुलाई रैली को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये। शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को राज्य के सभी जिलों में बसाया गया है, कोलकाता में बसाया गया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि रोहिंग्या को हमने शरण दी है, आज बांग्लादेश की क्या हालत है ? वहां अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं और राज्य के सीमाई जिलों में अल्पसंख्यक इसका जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चरम कट्टरपंथ के सामने तृणमूल कांग्रेस का आत्मसमर्पण पश्चिम बंगाल को अंधेरे में ले जा रहा है, इस बार लोगों ने तय कर लिया है कि तृणमूल का विसर्जन करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई यानी शहीद दिवस अपनी प्रासंगिकता खो चुका है। आज उस मंच से केवल भाजपा पर हमला किया जा रहा है। जो तृणमूल कर्मी विपरीत स्थितियों में ममता बनर्जी के साथ थे और आज तक तृणमूल का लाभ नहीं लिया, जिनके परिवार के लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी, वे भी इस विसर्जन यात्रा में शामिल होंगे। जो नोटा में वोट देते हैं, उनसे मैं कहता हूं कि नोटा में वोट देने के लिए और समय रहेगा। शमिक ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश ना बनने देने के लिए वोट दें। उन्होंने सभी प्रगतिशील मुसलमानों से पूछा कि गत 14 वर्षों में आपको क्या मिला, इस बारे में सोचें। पश्चिम बंगाल में इस बार तृणमूल प्रकृति, मेधा, बांग्ला भाषा, बंगाली अस्मिता व बंगाली अस्तित्व के विरोध में लड़ रही है, हम इससे लोगों को बचाना चाहते हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in