

बजबज : राज्य सरकार बच्चों को उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है ताकि स्कूल में बच्चों की संख्या में गिरावट नहीं आये। इस बीच बजबज शिल्पांचल का एक हिन्दी माध्यम स्कूल इन दिनों शिक्षकों की कमी की मार झेल रहा है। इससे बच्चों का पठन पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहां पर हम जिक्र कर रहे हैं बजबज के एमए रोड पर स्थित बजबज जनता विद्यामंदिर हाई स्कूल का। इस स्कूल में बजबज जूट मिल महेशतल्ला, सुभाष उद्यान सहित आसपास इलाके के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। यह स्कूल को-एड हैं। स्कूल में बच्चों की संख्या करीब 650 के आस पास है। छात्रों में अधिकांश जूट मिल के श्रमिकों के बच्चे हैं। स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर स्थानीय विधायक अशोक देव सहित शिक्षा अधिकारियों को सूचना दी जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्कूल के प्रभारी शिक्षक ने यह कहा
स्कूल के प्रभारी शिक्षक (टीआईसी) मुन्ना मिश्रा ने कहा कि यह अत्यंत दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि इसी माह सेवानिवृत्त होने वाला हूं। स्कूल में सरकार की ओर से 2024 नवबंर में दो सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी लेकिन दोनों शिक्षिकाएं खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कई माह से स्कूल नहीं आ रही हैं। इससे स्कूल ठीक से नहीं चल पा रहा है। स्कूल में यदि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो स्कूल चलाना मुश्किल हो जाएगा। स्कूल में फिलहाल करीब 6 शिक्षकों की जरूरत है।
बजबज के विधायक ने कहा
बजबज के विधायक अशोक देव ने कहा कि स्कूल में टीचरों की कमी की जानकारी मुझे है। इस संबंध में एक बैठक बुलाकर फिलहाल स्कूल की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।