

हुगली: हुगली जिले के पोलबा-दादपुर ब्लॉक में ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना को सफल बनाने के लिए रूरल डेवलपमेंट अथॉरिटी की पहल पर एक प्रदूषणमुक्त ई-कार रैली निकाली गई। ग्रामीणों को पचने योग्य और अपचनीय कचरे को अलग-अलग संग्रह करने के प्रति जागरूक किया गया। जिला सभाधिपति रंजन धारा, एडीएम (जेडपी) अनुज प्रताप सिंह, चुंचुड़ा सदर की एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला ने हरी झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया। एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक घर में दो कचरा पात्र पहले ही वितरित किए गए हैं। पंचायत की ई-कारें घर-घर जाकर कचरा एकत्र करेंगी। प्रशासन ने प्लास्टिक और थर्मोकोल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। अपचनीय कचरे से प्लास्टिक दाने और पचने योग्य कचरे से जैविक खाद बनाई जा रही है, जो किसानों के लिए उपयोगी होगी। जिला प्रशासन जिले के सभी गांव को निर्मल बनाने का प्रयास कर रहा है।