आज से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर अमित शाह

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को और तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के दौरों के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल आगमन इस बात का संकेत है कि पार्टी सत्ता परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर पूरी गंभीरता से मैदान में उतर चुकी है। भाजपा नेतृत्व राज्य में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत कर चुनावी लड़ाई को निर्णायक बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। वे आज शाम कोलकाता पहुंचकर न्यूटाउन स्थित नोवोटेल होटल में भाजपा की कोर कमेटी और राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करने, बूथ स्तर की रणनीति और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनावी रोडमैप पर विस्तार से चर्चा होगी। वहीं शनिवार यानी 31 जनवरी को अमित शाह बैरकपुर के आनंदपुरी मैदान में आयोजित एक बड़ी सांगठनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सिलीगुड़ी जा सकते हैं, जहां उत्तर बंगाल के संगठनात्मक नेताओं के साथ बैठक होने की संभावना है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार के अनुसार, दो अहम संगठनात्मक बैठकें होंगी। एक बैरकपुर में और दूसरी सिलीगुड़ी में। इन बैठकों में 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in