आईआईएम-कलकत्ता के डायरेक्टर बने आलोक कुमार राय

आज संभालेंगे पदभार
आईआईएम-कलकत्ता के डायरेक्टर बने आलोक कुमार राय
Published on

कोलकाता : आलोक कुमार राय 30 जुलाई को आईआईएम-कलकत्ता के पूर्णकालिक निदेशक का कार्यभार संभालेंगे। एक बयान में कहा गया है कि वह औपचारिक रूप से सैबल चट्टोपाध्याय का स्थान लेंगे, जो 16 जनवरी से इस पद पर कार्यरत हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राय शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और संस्थागत प्रशासन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता लेकर आए हैं। इसमें आगे कहा गया है, ‘संस्थान आईआईएम कलकत्ता को उसके विकास के अगले चरण में, विशेष रूप से वैश्विक परिवर्तन और एआई-संचालित बदलाव के युग में, आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहा है।’ आईआईएम-कलकत्ता की पहली महिला निदेशक अंजू सेठ ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से एक साल पहले 2021 में पद छोड़ दिया था। उनके बाद उत्तम कुमार सरकार और सहदेव सरकार ने कार्यभार संभाला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in