प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर शव को बगीचे में दफनाया

डायमंड हार्बर के उस्ती थाना इलाके की घटना
बरामद नर कंकाल की तस्वीर
बरामद नर कंकाल की तस्वीर
Published on

डायमंड हार्बर : महानगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की 'हत्या' कर दी। दो महीने बाद, पुलिस ने उसके मृत पति का कंकाल एक स्थानीय अमरूद के बाग से बरामद किया। यह सनसनीखेज घटना दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र के शिवपुर की है। मृतक का नाम मोहसिन हाल्दर है। वह पेशे से लकड़ी व्यापारी था। वह उस्ती थाना क्षेत्र के हरिहरपुर का निवासी था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी तनुजा और उसके प्रेमी हबीबुल्लाह को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार वह दो महीने से ज्यादा समय से लापता था। पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी। जांचकर्ताओं ने कई जगहों पर तलाशी ली। विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर मोहसिन के एक कर्मचारी हबीबुल्लाह का पता चला। पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ के बाद यह पता चला कि व्यापारी की हत्या कर दी गयी थी। परदे के पीछे, हबीबुल्लाह का लकड़ी व्यापारी की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग था! इसके बाद, पुलिस ने मृतक की पत्नी तनुजा बीबी को गिरफ्तार कर लिया। असली कहानी तब सामने आयी जब हबीबुल्लाह और तनुजा बीबी से पूछताछ की गई। यह ज्ञात है कि हबीबुल्लाह और तनुजा बीबी विवाहेतर संबंध में थे और मोहसिन हलदर उस रिश्ते में कांटा था। दोनों ने उसे हटाने की योजना बनायी। मोहसिन ने व्यवसायी के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया। तनुजा ने उस 'हत्या' में मदद की। इतना ही नहीं, शव को शिवपुर इलाके में एक स्कूल के बगल में अमरूद के बगीचे में दफना दिया गया। किसी भी संदेह से बचने के लिए, तनुजा ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी। बाद में पुलिस को पता चला कि उसके पति की मृत्यु के बाद तनुजा और हबीबुल्लाह को डायमंड हार्बर के एक होटल में एक साथ देखा गया था। तब पुलिस ने दोनों पर अपना ध्यान केंद्रित किया। डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) मितुन कुमार दे ने कहा कि मोहसिन की पत्नी तनुजा ने पुलिस को सूचित किया था कि उनके पति कुछ समय से नहीं मिले हैं। उस्ती थाने की पुलिस ने घटना की जांच में कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मोहसिन के 25 वर्षीय बेटे तैय्यब अली हलदर से भी पूछताछ की। इसके तुरंत बाद हबीबुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया। तनुजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहसिन का कंकाल बरामद किया। सोमवार को शिवपुर स्थित स्कूल के पास अमरूद के बगीचे में झाड़ियों की मिट्टी खोदी गई। कंकाल बरामद किया गया। कंकाल को डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। घटना का खुलासा होने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in