दो गाड़ियों को धक्का मारने के बाद दुकानों में घुसा ट्रक, बीटी रोड पर लगा रहा जाम

दो गाड़ियों को धक्का मारने के बाद दुकानों में घुसा ट्रक, बीटी रोड पर लगा रहा जाम
Published on

बेलघरिया : बेलघरिया थाना के निकट नीलगंज रोड और बीटी रोड संलग्न मोड़ पर शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे बैरकपुर से आ रहे जूट के बोरों से लदा एक ट्रक सामने से आ रहे एक कंटेनर और एक अन्य ट्रक को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित हो गया और पास की दो दुकानों में जा घुसा। वहीं इस धक्के से विपरीत दिशा से आ रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर पास के नाले में गिर गया। सुबह घटी इस घटना के समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था नहीं तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि दुर्घटना में दोनों दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं। दुकान मालिकों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि दुकान के सहारे ही उनका काम चलता है। माल लदे ट्रक और कंटेनर के अनियंत्रित होकर नाले और सड़क की दुकानों ने पड़े रहने को लेकर पुलिस द्वारा विलंब से कार्रवाई शुरू की जाने काभी आरोप सामने आया। इस हादसे के बाद व्यस्त बीटी रोड और संलग्न नीलगंज रोड पर घंटों जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से ट्रक को निकालने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि किन कारणों से यह घटना घटी है, इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि वह कंटेनर डनलप से बैरकपुर की ओर जा रहा था जब सामने से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह अनियंत्रित होकर पास के नाले में जा गिरा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in