अभिषेक बनर्जी की “दिमागी हालत” ठीक नहीं : सुकांत

चुनाव आयोग पर आरोपों के बाद सुकांत का अभिषेक पर पलटवार
 सुकांत मजूमदार
सुकांत मजूमदार
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के संशोधन को लेकर तृणमूल और भाजपा के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है।टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कड़ा पलटवार किया। सुकांत मजूमदार ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अभिषेक बनर्जी की “दिमागी हालत” ठीक नहीं है। मजूमदार ने आगे दावा किया कि आगामी चुनाव में टीएमसी का अस्तित्व खतरे में है और बंगाल के हिंदू व अन्य धर्मों के लोग लामबंद हो रहे हैं, जिससे टीएमसी को “ऑक्सीजन सिलेंडर” लेकर घूमना पड़ेगा। मतदाता सूची में विसंगतियों के आरोपों पर मजूमदार ने कहा कि चुनाव आयोग ने 24 लाख मृत लोगों के नाम सूची से हटाए हैं। उन्होंने अभिषेक द्वारा दिए गए तीन उदाहरणों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ड्राफ्ट लिस्ट त्रुटियों के सुधार के लिए होती है, राजनीति के लिए नहीं। मालूम हो कि इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद आरोप लगाया था कि आयोग उनकी चिंताओं का समाधान करने में विफल रहा। उन्होंने दावा किया कि चुनावी धांधली ईवीएम नहीं बल्कि मतदाता सूची के जरिए हो रही है और आयोग से बैठक का फुटेज सार्वजनिक करने की चुनौती दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in