बकुलतल्ला में शराब पीने, गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की 'हत्या'

एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

बारुईपुर : रात के अंधेरे में शराब पीकर गाली-गलौज करने का विरोध करने पर शराबियों ने हमला कर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सायम खान (30) है। यह घटना रविवार रात बकुलतल्ला थानांतर्गत बुइचबाटी बेलेचंडी इलाके की है। सोमवार को भी इलाके में तनाव व्याप्त रहा। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को बकुलतला के बुइचबाटी बेलेचंडी इलाके में कथित तौर पर शराब पार्टी चल रही थी। रविवार रात को भी कुछ युवक शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। उस समय यूसुफ खान और सायम खान समेत स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया। उस रात दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। आरोप है कि आरोपितों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की और इलाके में बम भी फेंके। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि आरोपितों ने सोमवार सुबह फिर से इलाके में हमला किया। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसकर लोगों की जमकर पिटाई की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहम्मद कुतुबुद्दीन और उसके गिरोह ने हमला किया। रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें पहले नीमपीठ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें बारुईपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में सायम खान नाम के युवक की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

बारुईपुर पुलिस जिला के एक उच्च अधिकारी ने कहा

बारुईपुर पुलिस जिला के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एक अस्पताल में इलाज के दौरान युवक सायम खान की मौत हो गई। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in