

गंगटोक : उत्तरी सिक्किम में गुरुवार रात पर्यटकों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 1000 फीट नीचे बह रही तीस्ता नदी में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक एक पर्यटक की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आठ पर्यटक अब भी लापता हैं। घटना मंगन जिले के मुन्सिथांग मार्ग पर हुई, जब 11 लोगों को लेकर जा रहा एक वाहन तीस्ता नदी में गिर गया। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है लेकिन लगातार खराब मौसम और तीव्र बहाव के कारण ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं। बचाव दल ने अब तक दो गंभीर रूप से घायल लोगों को मलबे से निकालकर पहले चुंगथांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है। वहीं, एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन तीन पर्यटक समूहों द्वारा साझा रूप से किराए पर लिया गया था, जिनमें पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और ओडिशा के पर्यटक शामिल थे।
बचाव अभियान में सेना और एनडीआरएफ सक्रिय
इस त्रासदी के बाद बचाव कार्य में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय स्वयंसेवक सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम देचू भूटिया के नेतृत्व में चौबीसों घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि तीस्ता नदी के तेज बहाव और भौगोलिक चुनौतियों के कारण अभियान में बेहद मुश्किलें आ रही हैं। एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को भी लगाया गया है ताकि लापता पर्यटकों की जल्द से जल्द तलाश की जा सके।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि वह “29 मई की रात हुई इस दुखद दुर्घटना से बेहद व्यथित हैं।” उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
पुलिस ने घेराबंदी की, पर्यटकों से की अपील
पुलिस प्रशासन ने हादसे वाले क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और सभी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे अगली सूचना तक इस मार्ग पर यात्रा से बचें। दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच जारी है और अधिकारी अभी तक मृतकों और घायलों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पाए हैं। वहीं मंगन के जिला कलेक्टर समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। लापता आठ पर्यटकों की तलाश के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी है।