

सॉल्टलेक : सॉल्टलेक के विप्रो मोड़ पर उस समय हड़कंप मच गया जब एस-30 रूट की एक सरकारी बस ने नियंत्रण खो दिया और सीधा बस स्टैंड में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस इतनी तेज गति में थी कि वह स्टैंड के भीतर घुस गई और वहां खड़े यात्रियों को टक्कर मारते-मारते बची। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाकर भागे और बाल-बाल बचे। बस चालक ने बताया कि चलते-चलते बस का नियंत्रण अचानक छूट गया, जिससे यह हादसा हुआ। वहीं, स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को हटाया गया। कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द सामान्य कर लिया गया।