
दक्षिण 24 परगना : जेसीबी की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। यह घटना महेशतल्ला थानांतर्गत चंदननगर इलाके की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार जेसीबी वाहन के ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर राहगीर को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद लोगों की मदद से उसे बजबज के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस जेसीबी को जब्त कर थाने ले आयी। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।