

बशीरहाट : बशीरहाट स्थित स्वरूपनगर थाना इलाके में जूट की कटाई के लिए खेत में गई 32 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अमीरुल गाजी (43) को गिरफ्तार कर लिया है। अमीरुल पेशे से किसान बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता खेत में काम पर गई थी, जहां वह जूट प्रेसिंग का कार्य कर रही थी। उसी दौरान वहां मौजूद आरोपी अमीरुल गाजी ने महिला को अकेला पाकर कथित तौर पर उसे जूट के खेत के अंदर खींच लिया। आरोप है कि अमीरुल ने खेत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची, लेकिन घटना के सदमे और शारीरिक पीड़ा के कारण वह बीमार पड़ गई। बाद में उसने आपबीती अपने पिता को बताई, जिसके बाद उसे तुरंत बशीरहाट अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता के परिवार ने स्वरूपनगर पुलिस स्टेशन में अमीरुल गाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बीती रात ही आरोपी अमीरुल गाजी को धर दबोचा। रविवार को पुलिस ने आरोपी को बशीरहाट अदालत में पेश किया, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।