खेत में जाते समय तार की चपेट में आने से किसान की मौत

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
खेत में जाते समय तार की चपेट में आने से किसान की मौत
Published on

हुगली : बलागढ़ थाना क्षेत्र के जिराट पंचायत अंतर्गत 53 वर्षीय किसान निताई दास की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह रोज की तरह सुबह खेत में काम करने जा रहा था। जिराट कालीतला मंदिर के समीप सड़क पर गिरे 11,000 वोल्टेज के बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के अंधेरे में निताई दास अपनी साइकिल से खेत की ओर जा रहा था। सड़क पर गिरे तार का अंदाजी न लग पाने के कारण जैसे ही उसने साइकिल मोड़ी, तार उसकी साइकिल के हैंडल में फंस गया और वह तेज करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से उनके दाएं हाथ की कलाई, दाएं पैर का घुटना और हाथ बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने जब उसे अचेत अवस्था में देखा, तब जाकर घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी गई। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद ही शव को हटाया जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक ताड़ के पेड़ की टूटी डाल तार पर गिर गई थी, जिससे तार टूटकर सड़क पर आ गिरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिजली तार कई साल पुराना और जर्जर हो चुका था। मृतक के बड़े भाई स्वपन दास ने बताया कि निताई रोज की तरह खेत में भिंडी तोड़ने गया था। उन्होंने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते जर्जर तार बदला गया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। अब इस हादसे के बाद निताई दास के परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है। उनके परिवार में एक बेटा भी है। उसके परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि परिवार को कुछ राहत मिल सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in