बेलूड़ में 19 वर्षीय छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

घर की छत से गिरकर गई जान, छत पर सलीके से रखे जूते और बैग से आत्महत्या का शक
The bodies of two sisters were found in a locked flat in Sodpur.
सांकेतिक फोटो
Published on

हावड़ा : बेलूड़ इलाके में एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की असामान्य मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है। मृतका की पहचान शिप्रा सिंह के रूप में हुई है, जो बेलूड़ के 3 नंबर कराली चरण रायचौधुरी रोड स्थित एक बहुमंज़िली इमारत की निवासी थी और बीएससी की छात्रा थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिप्रा रोज की तरह मंगलवार दोपहर बेलूड़ गिरीश घोष रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में रहने वाली एक शिक्षिका के पास पढ़ने गई थी। पढ़ाई समाप्त होने के बाद अचानक वह उसी इमारत की छत से नीचे गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। छत की रेलिंग के पास सलीके से रखे गए छात्रा के जूते और किताबों से भरा बैग देखकर पुलिस की प्रारंभिक धारणा है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि छात्रा पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव था। इसके अलावा, लगभग दो वर्ष पहले उसकी छोटी बहन की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, जिससे वह पहले से ही मानसिक रूप से काफी परेशान थी। छात्रा की असामयिक और दर्दनाक मौत से पूरे बेलूड़ इलाके में शोक की छाया है। वहीं, इस दुखद घटना को लेकर परिजनों ने फिलहाल मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in