

कूचबिहार : कूचबिहार जिले के सिताई थाना पुलिस ने गुरुवार रात नेताजी बाजार इलाके से हिरण की कस्तूरी की तस्करी में लिप्त तीन लोगों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सिराजुल हक (43), रिजाउल हुसैन (50) के रूप में हुई है, जो शीतलकुची प्रखंड के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपिित राहलुर रहमान (30) सिताई का ही रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 38 ग्राम हिरण की कस्तूरी बरामद की है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य तकरीबन 25 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस सनसनीखेज बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि ये तस्कर इतनी महंगी कस्तूरी कहां से लाए थे और इसे कहां ले जाने के फिराक में थे। दिनहाटा महकमा के पुलिस अधिकारी धीमान मित्र ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के बाद सिताई थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरण की कस्तूरी के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बरामद कस्तूरी की बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। मित्र ने आगे कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपित इस प्रतिबंधित वस्तु को कहां से लाए थे और इनकी मंजिल क्या थी। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा, ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके और इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों या किसी बड़े गिरोह के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस हर बिन्दु से इस मामले की जांच कर रही है।