

महेशतल्ला : महेशतल्ला के संतोषपुर आकड़ा फाटक में दो गुटों के बीच झड़प मामले में डायमंड हार्बर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तब तीन एफआईआर दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर कोलकाता पुलिस के नदियाल थाना इलाके में हुई झड़प की घटना को लेकर कोलकाता पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त सभी एफआईआर पुलिस कर्मियों की शिकायत पर दर्ज की गयी है । इसके अलावा शांति कायम करने के लिए रवींद्रनगर और महेशतल्ला थाना इलाके में माइकिंग कर लोगों को किसी के भी उसकावे से दूर रहने की लगातार अपील की जा रही है। गिरफ्तारी की संख्या बढ़ सकती है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डायमंड हार्बर के पुलिस के एसपी राहुल गोस्वामी और एडिशनल एसपी जोनल मितुन कुमार दे ने महेशतल्ला थाने में संयुक्त रूप से आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। आगे उन्होंने कहा कि इलाके में शांति स्थापित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और रैफ के जवान उतारे गये हैं। इसके अलावा इलाके में रात भर माइकिंग कर लोगों से किसी प्रकार के उपद्रव में शामिल नहीं होने की अपील की गई। आगे एसपी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में 10 पुलिस पिकेट बैठायी गयी है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस नजर रख रहे हैं। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। आगे उन्होंने कहा कि बजबज थाने की पुलिस ने करीब 9 बजे करीब भारी मात्रा में बम बनाने के सामग्री के साथ रवींद्रनगर के रहने वाले नवींन चंद्र राय के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किय जिसके बाद इलाके में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। नवीन राय एक आरएसएस कार्यकर्ता है। उसके कब्जे से करीब 10 किलो बम बनाने के सामग्री सहित सोडियम पाउडर बरामद किये गए। आगे एसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात की गई थी। इस घटना में पुलिस के कई अधिकारी घायल हुए हैं। इलाके में रैफ को तैनात किया गया है।