

इस्लामपुर : इस्लामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद करने के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुंजरिया बाजार इलाके में की गई, जहां पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 21 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार महिला की पहचान विभा मंडल के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस्लामपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी हीरक विश्वास के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। विभा मंडल के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके बिस्तर के नीचे एक बोरी मिली, जिसमें तीन-चार पैकेट में गांजा भरा हुआ था। जब पुलिस ने इसका वजन किया तो यह 21.5 किलोग्राम निकला। इसके बाद महिला को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया और गांजा जब्त कर लिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि विभा मंडल के पति कुशल मंडल फटे-पुराने कपड़े सिलकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। स्थानीय लोगों के बीच इस बात को लेकर आश्चर्य और चर्चा का माहौल है कि एक सामान्य दर्जी के घर से इतनी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ कैसे बरामद हुआ। पड़ोसी शमी खान जो घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि इस्लामपुर अनुमंडल में गांजा, शराब और ब्राउन शुगर की तस्करी में लगातार वृद्धि हो रही है। पहले ये सब हमने सिर्फ फिल्मों में देखा था, अब अपने इलाके में हो रहा है। यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। मैंने कुशल मंडल को बचपन से मासूम इंसान के रूप में जाना है। विभा मंडल ने पूछताछ में बताया कि किसी अज्ञात युवक ने उनसे बैग रखने की गुजारिश की थी, जिसे वह पहचान नहीं पाईं। पुलिस इस बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है और मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। इस मामले को लेकर इस्लामपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संभावना जताई जा रही है कि इसमें एक संगठित गिरोह शामिल हो सकता है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने में जुट गई है।