गोपीबल्लभपुर में 2 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर मे अलग-अलग जगहों पर 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गोपीबल्लभपुर थाना क्षेत्र के नयाबसान इलाके में रविवार को एक पेड़ पर स्थानीय एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। मृत युवक का नाम सुजीत सिंह (34) है। वह युवक सिजुआ नामक गांव का निवासी था। घटना के बारे में खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर मृत युवक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस युवक को नशे की लत थी। गोपीबल्लभपुर थाने के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं इससे पहले शनिवार की शाम को गोपीबल्लभपुर चेकपोस्ट के पास गुरु प्रसाद सिंह नामक 40 वर्षीय एक व्यक्ति का फंदे से झूलता शव पाया गया। पुलिस और परिजनों के अनुसार वह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था और उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in