

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के सरकारी स्कूलों में बिजली बिल कम करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष पहल की जा रही है। सभी जिलों के सरकारी कॉलेजों से आ रहे अत्यधिक बिजली बिल ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बताते चलें कि राज्य शिक्षा विभाग ने कुछ समय पहले सभी सरकारी स्कूलों में बिजली के बिल को नियंत्रित करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के तत्वावधान में 1000 स्कूलों में सोलर पैनल लगाया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब राज्य के 1000 सरकारी स्कूलों में विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सर्वेक्षण द्वारा यह पता लगाया जाएगा कि किन स्कूलों में बिजली के लिए वैकल्पिक स्रोत है या नहीं। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि कितने स्कूल बिजली बिल कम करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले भी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को बिजली बिल को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया था। इस पर पहल करते हुए यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही इसकी शुरुआत की जा सकती है।