भीषण अग्निकांड में 10 दुकानें और 2 मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
अलीपुरदुआर : जिले के महाकालगुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से सटे धारसी इलाके में गुरुवार की देर रात एक भयावह अग्निकांड ने तबाही मचा दी। रात लगभग एक बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते आसपास की दुकानों और दो मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर रखे गैस सिलिंडर एक-एक कर फटने लगे, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग आठ सिलिंडरों में धमाके हुए, जिससे आग ने और भी विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते कुछ सिलिंडरों को बाहर निकालकर एक बड़ा हादसा टाल दिया, लेकिन तब तक दो मकान और 10 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि इस अग्निकांड में उनके लाखों का सामान नष्ट हो गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, वहीं फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। व्यापारियों ने अनुमान जताया है कि कुल मिलाकर 20 से 25 लाख रुपये तक की क्षति हुई है। गनीमत रही कि इस भीषण आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि अलीपुरदुआर जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 2 मई को भी अलीपुरदुआर जिले के अलीपुरदुआर एक नंबर प्रखंड के घरघरिया बाजार में अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। 24 अप्रैल को अलीपुरदुआर नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के रेल गुमटी इलाके में अग्निकांड की घटना से पांच दुकानें जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थीं। 4 अप्रैल को भी अलीपुरदुआर जिले के बारोबिसा इलाके में अग्निकांड से 11 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं।

