

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह पश्चिम बंगाल में स्थगित मनरेगा योजना को एक अगस्त से लागू करे। कलकत्ता उच्च न्यायालय के इस फैसले का तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा आज बंगाल में मनरेगा को फिर से शुरू करने का आदेश भाजपा की बदले की राजनीति के लिए एक झटका है। अभिषेक ने सोशल साइट पर लिखा कि 2021 में लोगों के जनादेश को स्वीकार करने में असमर्थ, बांग्ला विरोधी भाजपा ने मनरेगा के फंड को फ्रीज कर दिया और ग्रामीण रोजगार को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करना शासन नहीं था बल्कि यह बदला और प्रतिशोध था। 1 अगस्त, 2025 से योजना को फिर से शुरू करने का न्यायालय का आज का निर्देश न्याय बहाल करने की दिशा में एक कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं। हमने बंगाल के लोगों से वादा किया था कि हम अपने शरीर के पूरे दम के साथ उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे। हम हर मंच पर हर स्तर पर जमींदारों के खिलाफ बंगाल के लिए लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। जय बांग्ला।