

कोलकाता : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव साेमवार को कोलकाता पहुंचे। उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी यहां एयरपोर्ट पर नजर आयीं। तेज प्रताप विवाद और ऐश्वर्या के आरोपों के बीच एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल किये। हालांकि परिवार ने यहां एयरपोर्ट पर कुछ नहीं कहा। इस दौरान मीडिया से उन्होंने दूरी बनाए रखी। बताया जा रहा है कि लालू परिवार यहां व्यक्तिगत कार्यक्रम में पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को तेजस्वी यादव कोलकाता आये थे।