2026 में भाजपा शून्य पर सिमट जाएगी : ममता बनर्जी

बांग्ला भाषी भारतीयों को भाजपा बता रही है बांग्लादेशी
2026 में भाजपा शून्य पर सिमट जाएगी : ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता : राज्य विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को हंगामेदार रही। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या वे अब तय करेंगे कि किसी को क्या पहनना चाहिए, क्या खाना चाहिए या कौन से जूते पहनने चाहिए? उन्होंने दावा किया कि 2026 में विधानसभा चुनाव में भाजपा शून्य पर आ जायेगी। सीएम ने कहा कि मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा शून्य पर सिमट जाएगी। लोगों ने उनकी राजनीति को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप बंगाल के गरीब लोगों को वंचित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आपके राज्यों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला जारी है। भाजपा द्वारा उनकी सरकार को भ्रष्ट बताने वाले नारों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं पूर्व सांसद के तौर पर मुझे आवंटित 1.5 लाख रुपये की पेंशन मैं नहीं लेती। क्या वे मुझे नैतिकता और ईमानदारी सिखाएंगे? ममता ने कहा, यदि आप (भाजपा नेता) हमारे किसी भी व्यक्ति को हर समय चोर कहते हैं, तो आप लुटेरों के गद्दार हैं।

वैध दस्तावेज धारकों को भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बताया जा है

महाराष्ट्र की घटना का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर आराेप लगाया कि बांग्ला बोलने पर भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह भाजपा शासित राज्य में हो रहा है। यहां तक कि वैध दस्तावेज धारकों को भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बताया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘आपको (भाजपा) शर्म आनी चाहिए कि आप वास्तविक भारतीय नागरिकों को सिर्फ उनकी भाषा के आधार पर बांग्लादेशी बता रहे हैं। बांग्ला के साथ-साथ गुजराती, मराठी और हिंदी बोलने में भी गर्व महसूस होना चाहिए। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं इन सभी भाषाओं में बोल सकती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘एक ओर आप भारतीयों को उनके द्वारा बोली जाने वाली भाषा के कारण बांग्लादेशी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आप इन लोगों को, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र, पैन और आधार कार्ड हैं, अपने राज्यों में आजीविका कमाने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं।’ आपलोगों के पास मीडिया में बने रहने के अलावा और कोई काम नहीं है। सीएम की इस टिप्पणी के विरोध में भाजपा विधायक अपने स्थान पर खड़े हो गये और नारे लगाने लगे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा। स्पीकर विमान बनर्जी ने अनुशासन भंग करने के आरोप में भाजपा विधायक मनोज उरांव को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in