बिजली चोरी का आरोप
संभल : संभल जिले के दीपा सराय मोहल्ले में संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास के बाहर बनी सीढ़ियों को शुक्रवार को बुलडोजर ने गिरा दिया। सीढ़ियों को बुलडोजर से गिराया गया। पिछले 15 दिनों से संभल के अलग-अलग इलाकों में नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। शुक्रवार को भी भारी पुलिस बल की मदद से सांसद के आवास की सीढ़ियां गिरा दी गईं। इससे पहले बिजली विभाग ने संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी है।
एक अधिकारी ने कहा कि सांसद के खिलाफ गुरुवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में उनके घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने को बताया, आज भी संभल में बिजली जांच अभियान जारी है। बिजली विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। उनके आवास की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है। पुलिस ने बताया कि सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया।