बागपत में आग में झुलसा युवक, परिजन ने पत्नी को बताया जिम्मेदार

यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट थानाक्षेत्र की
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट थानाक्षेत्र में 25 वर्षीय युवक को पीटने के बाद कथित तौर पर आग लगा दी गई, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। युवक के परिजन का दावा है कि घटना के लिए उसकी पत्नी और रिश्तेदार जिम्मेदार हैं जबकि पुलिस आत्महत्या के प्रयास की आशंका की भी जांच कर रही है।

पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, सन्नी (25) मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से हरिद्वार जा रहा था, रास्ते में गढ़ी कांगरान गांव के पास तीन-चार लोगों ने कथित तौर पर उसे रोक लिया और मारपीट करते हुए गांव ले गए, जहां उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

गंभीर रूप से झुलसे सन्नी को परिजन पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। शिकायत के आधार पर दोघट थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को सन्नी की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है, लेकिन यह मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक सन्नी अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल आया था, लेकिन पत्नी उसके साथ घर जाने के लिए तैयार नहीं थी, इससे आक्रोशित होकर सन्नी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in