कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 वर्षीय शैलेश कुमार को उसकी पत्नी सविता ने करवा चौथ का व्रत पूरा करने के कुछ घंटों बाद जहर देकर मार डाला। कड़ा धाम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, सविता को शक था कि शैलेश का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। सविता ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा था, जिसमें वह अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थी। वहीं, शैलेश व्रत की तैयारियों में व्यस्त था। शाम को सविता के व्रत तोड़ने के बाद पति-पत्नी के बीच बहस हुई। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया और दोनों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद सविता ने शैलेश को पड़ोसी के घर जाने के लिए कहा और मौके से भाग गई। शैलेश के भाई अखिलेश ने बताया कि शैलेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने एक वीडियो बयान दर्ज कराया। इस बयान में उसने आरोप लगाया कि सविता ने उसके खाने में जहर मिला दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
करवा चौथ के व्रत के बाद महिला ने करदी पति की हत्या
Visited 152 times, 1 visit(s) today